बिलासपुर- महामारी का क़्क़त है। लोगो भारी मन से एक दूसरे से मिल रहे है। कोई नही जानता कौन कितनी परेशानी में ऐसे अगर आप किसी का दर्द बाट सके तो ये किसी के लिए दवा से कम नही। इस मुश्किल वक्त में डॉक्टर्स कोरोना के नाम पर मनमानी फीस ले रहे है।लोगो की मजबूरी का फायदा उठा रहे है। हालाकि इस पुण्य काम कुछ धर्मात्मा डॉक्टर भी जो लोगो की मदद कर रहे उनको ह्र्दय से धन्यवाद।चुकी जाना इन्ही के पास है इसलिए आम आदमी बोल नहीँ सकता लेकिन नेता वो भी बीजेपी वो भी डॉक्टरों के खिलाफ बोलने से बच रही ।अपराध केवल चोरी डकैती हत्या ही नही ये भी सबसे बड़ा अपराध है ।कि आप सक्षम होते हुए जरूरतमंद की मदद नही कर रहे है। इस मेले बीजेपी को आगे आना चाहिए लोगों की मदद करना चाहिये।विपक्ष को इस समय जागते रहने की जरूरत है। कोरोनाकाल मे कई डॉक्टरों ने कई करोड़ शहर बेशकीमती जमीन खरीद ली है ।साहब आपदा को अवसर में ऐसे न बदलिए ,लाश पर महल बनाने वालों का हश्र इस शहर ने देखा है। मानवता की थोड़ी सी चादर ओढ़ लीजिए सबकी दुनिया संवर जाएगी लोगो दुआ देंगे ।इतना तो पता ही होगा दवा लागे या न लगे दुआ जरूर लगती है।अब एक सवाल ये भी करोड़ो की संपत्ति खरीदने वालों डॉक्टर की ओर आयकर विभाग क्यो नही देख रहा, ये डॉक्टर तो सरकार को ठेंगा दिखा रहे है स्वास्थ्य मंत्री का आदेश भी नही मानते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कंही न कंही अपने मंन्त्री की बात मनवाने में असफल है।