बिलासपुर-स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायते मिल रही है कि निजी चिकित्सालयों में कोविड पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो जाने पर अस्पतालों द्वारा परिजनों से इस दुखद घड़ी में अत्यधिक राषि की मांग की जा रही है । इसे रोकने के लिए विभाग ने हाल ही में आदेष जारी किया था कि निजी अस्पताल ऐसे समय में हैंडलिंग,स्टोरेज और मैनेजमंेट केे लिए अधिकतम केवल 2500 रूपये ले सकते है , उससे ज्यादा नही ले सके्रंगे। यह आदेष पूर्व में भी जारी हुआ था। यह आदेष परिजनों को दुख के समय में राहत पहुंचाने के लिए जारी किया गया और यह केवल निजी अस्पतालों पर लागू किया गया है।
