बिलासपुर-तृणमूल कांग्रेस नेत्री द्वारा अनुसूचित जाति के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा नेताओं में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर-पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेत्री सुजाता मंडल द्वारा अनुसूचित जाति समुदाय के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी से व्यथित होकर कठोर कार्यवाही हेतु भाजपा नेताओं ने देश भर में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इसी कड़ी में पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल, सांसद अरुण साव, महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी एवं जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस नेत्री के विरुद्ध सामाजिक समरसता बिगाड़ने और वैमनस्य के भाव देश में फैलाने के लिए जिम्मेवार ठहरते हुए राष्ट्रपति से तृणमूल कांग्रेस नेत्री सुजाता मंडल के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करतें हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। मौके पर श्री अमर अग्रवाल ने बताया पश्चिम बंगाल में तृणमूल की हार को देखते हए चार चरणों में ही ममता बनर्जी बौखला गई है, टीएमसी के नेता उल जलूल बयान देकर देश समाज में वातावरण खराब करना चाह रहे हैं। बाबा साहब अंबेडकर ने समाज के जिन वंचित वर्गों की भलाई के लिए अपना सर्वस्व जीवन लगा दिया,ताकि देश की मुख्यधारा में शामिल हो सके लेकिन टीएमसी के नेता समाज में घृणा और विभेद की राजनीति को बढ़ावा दे रहे ले।