बिलासपुर- दूसरे कोरोना काल की तश्वीर डरा रही है। शमशान में लाशों की लाइन लगी है ।जलाने की जगह नही है जमीन में रख कर जलाया जा रहा है। तोरवा शमशान में तो लाशों को जलनेके लिए टोकन बट गया है। आगे पीछे शव जलाए जाने से विवाद हो रहा है।लोग नेता और अधिकारी से लाशों को जलाने सिफारिश करा रहे है । प्रशासन को तीस लाशोको जलाने के लिए तोरवा और राजकिशोर नगर में व्यवस्था करनी पड़ी। कोरोनकाल काल मे सावधानी के साथ धीरज भी रखे इंसानियत के साथ एक दुसरेकी मदद करें। महामारी के रूप में कोरोना का दैत्य सबके सामने है ।इसके गुनहगारों को भगवान और और सात्विक इंसान कभी माफ नही करेगा लेकिन अभी सबके सावधान और जागरूक होने का समय है। हर कोई डरा हुआ है। कुछ खबर वाले तो केवल डराने और डराने का काम कर रहे है जबकि वक्त है एक दूसरे को ढांढस बढ़ाने का । इसलिए एकदम लापरवाही न करे डॉक्टर जरूरी इसे आपदा में अवसर मान रहे। मानेंगे क्यो नही क्योंकि आप लापरवाह है ।कई डॉक्टरने कोरोना में कई करोड़ की सम्पति खरीद ली शायद ऊपर वाले ने उनको अलग तरह का बनाया है उनके शरीर मे जेब भी बनाया होगा ।खैर ये सब छोड़े कौन कितना कमा रहा है। अपने और अपने परिवार के लिए सावधानी बरतें और ईश्वर पर भरोसा रखें , बाकी रही आपदा को अवसर समझने वालों की तो इनसे बाद में भी निपटा जा सकता ईश्वर सबको मौका देता है।