बिलासपुर- नगर निगम ने लोगो की मदद के लिए हेल्प सेंटर शुरू किया है महापौर रामशरण यादव ने इस मामले में नगर निगम आयुक्त से चर्चा इसके लिए टीम बनाने और नंबर जारी करने के लिए कहा था । आयुक्त ने दो अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। नोवल कोरोना वायरस ( COVID – 19 ) से बचाव हेतु विलासपुर नगर निगम सीमांतर्गत आम नगारिकों को होम डिलिवरी राशन / दवाई / भोजन पैकेट पार्सल उपलब्ध कराने हेतु श्री गोपाल सिंह ठाकुर , सहायक अभियंता ( मो.नं. 99935-96513 ) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है एवं श्री अनिल सिंह , सम्पदा अधिकारी ( मो.नं. 99935-96565 ) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है । आम नागरिकों को होम डिलिवरी राशन / दवाई / भोजन पैकेट पार्सल उपलब्ध कराने हेतु प्रतिदिवस प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक श्री रमनदीप सिंह , उप अभियंता ( मो.नं. 9893508114 ) पर बुकिंग कराई जा सकती है । नागरिकों को सामाग्री उपलब्ध कराते समय संबंधित जोन के कर्मचारी नगद राशि का भुगतान प्राप्त कर संबंधित दुकानदारों का भुगतान कर इसकी पावती प्राप्त करेंगे । उपरोक्तानुसार अधिकारी / कर्मचारी समन्वय स्थापित करते हुए होम डिलिवरी राशन / दवाई / भोजन पैकेट पार्सल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।