बिलासपुर– प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोविड 19 के द्वितीय चरण में फैलाव की विकरालता को देखते हुए पूरे छत्तीसगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कांग्रेस जनो की टीम गठित कर कंट्रोल रूम स्थापना करने की दिशा निर्देश जारी किया है , जसके परिपालन में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कांग्रेस भवन में कंट्रोल रूम बनाकर 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है ,जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुमोदित कर दी है , और टीम के सदस्य प्रदेश कांग्रेस के उद्देश्यों के अनुरूप काम करेगे । टीम के सदस्यों का नाम / पद और मोबाइल नम्बर जारी किया गया है ,पीड़ित सहयोग के लिए इनसे सम्पर्क कर सकते है , टीम में ऋषि पांडेय ( प्रवक्ता व महामन्त्री – शहर कांग्रेस कमेटी –8236941908 ) ,संजय साहू , ( उपाध्यक्ष- शहर कांग्रेस कमेटी 9630646006 ) ,शेख अयूब ( उपाध्यक्ष -शहर कांग्रेस कमेटी 9827167961 ), अखिलेश बाजपेयी ( महामन्त्री –शहर कांग्रेस कमेटी 9826241042 ),बद्री यादव ( महामन्त्री –शहर कांग्रेस कमेटी 7987674568 ), अर्जुन सिंह ( संयुक्त महामन्त्री –शहर कांग्रेस कमेटी 7771888211 ) है । शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि 6 सदस्यीय टीम का गठन कोरोना की संक्रमण की रोकथाम व उपचार में सहयोग देने के लिए किया गया है ,कंट्रोल रूम के सदस्य ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना 19 से पीड़ितो को चिकित्सा सुविधा जैसे अस्पताल,टेस्टिंग,वैक्सीनशन,बेड ,व ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था कराने में मदद करेंगे, जरूरतमन्दो को भोजन आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करना है ,ताकि पीड़ितों को या उनके परिजनों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े ।