बिलासपुर- कोरोना काल मे बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के हंटर के बाद सक्रिय हुई है ।बिखरे हुआ विपक्ष एक साथ नजर आया है। संगठन में इससे मजबूती भी दिख रही है विपक्ष ने 14 बिन्दु पर सरकार को सुझाव और कार्यवाई की मांग की है। राज्यपाल अनुसुइया उइके से बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल मिला जिसमे बीजेपी अध्यक्ष विष्णु देव् साय ,पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी , अजय चंद्राकर उपस्थित रहे। बीजेपी नेताओं ने कोविड को लेकर प्रदेश सरकार से कई सवाल किये है।साथ केंद्र से भेजे गए वेंटीलेटर की वास्तविक स्थिति बताने की मांग की है। इसके अलावा केंद्र सरकार से भी प्रदेश की जनता के लिए जीवन रक्षक दवाओं की मांग भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने की है। लंबे समय बाद विपक्ष जनता के लिए जूझते दिख रहा है ,राज्यपाल के माध्यम ज्ञापन सौंपकर बीजेपी ने दवाब बनाने की कोशिश की है।