कलेक्टर साराँश मित्तर ने दो सौ बिस्तर के कोविड आइसोलेशन अस्पताल का किया निरक्षण, मरीजो के लिए जरूरी सुविधा पूरी करने के निर्देश। कलेक्टर रोज कर रहे दौरा।

बिलासपुर- कलेक्टर साराँश मित्तर के नेतृत्व में जिल्रे में कोरोना से लड़ने के लिए बेहतर प्रयास हो रहे ।कलेक्टर साराँश मित्तर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लगातार दौरा और समीक्षा कर रहे है रमतला में दो सौ बिस्तर के आइसोलेशन अस्पताल का निरक्षण किया और मरीजो के लिए जरूरी सुविधा पूरा करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर साराँश मित्तर के निर्देश पर वर्तमान में 100 बेड उपलब्ध है, जिसमें 28 आईसीयू, 28 आक्सीजन सपोर्टेड बेड और 4 एचडीयू बिस्तर शामिल है। आवश्यकता को देखते हुए 50 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर और बढ़ाया जा रहा है। जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए 2 हजार 101 आईसोलेशन बिस्तर की सुविधा है। जिसमें 1466 शासकीय और 635 निजी अस्पताल में कुल 331 आईसीयू बिस्तर, 247 एच.डी.यू., 111 वेन्टीलेटर और 392 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर उपलब्ध है, साथ ही सामान्य लक्षण वाले मरीजों के लिए 1131 बिस्तर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- कोरोना काल मे बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के…
Cresta Posts Box by CP