बिलासपुर- गरीबो का अतिक्रमण तोड़ने वाले नगर निगम के अधिकारी बड़े लोगो के अवैध निर्माण को तोड़ने से डर रहे है विनोबा नगर के अम्बा टॉवर में सोसायटी के ही पदाधिकारी अवैध निर्माण कर रहे है मामले की शिकायत सोसायटी के सोसायटी के सदस्य दिलीप ककड़ ने महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजरुदीन से की है दोनो की है इस निर्माण के फ्लैट में हवा धूप रुक जाएगी साथ आगजनी जैसी दुर्घटना के समय लोगो फस सकते है दिलीप ककड़ ने बताया कि महापौर और सभापति ने कार्यवाई के लिए निगम के अधिकारी को लिखा है लेकिन निगम के अधिकारी सुरेश शर्मा कार्यवाई नही कर रहा है और घुमा रहा है अगर इसी तरह का कोई निर्माण किसी गरीब ने किया होता तो निगम के अधिकारी बिना शिकायत कार्यवाई करने पहुंच जाते जो अधिकारी जनता और जनता की नही सुनते ऐसे अधिकारियों को तत्काल नौकरी से निकाल देना चाहिये जनता के पैसे से मोटी तनख्वाह पाने वाले अधिकारी अगर नियम से काम नही कर सकते तो किस काम के सोसायटी के कुछ सदस्यों ने बताया कि निगम के अधिकारी सुरेश शर्मा ही खुद मामले में नेतागिरी करने लग गए है ऐसे अधिकारी के खिलाफ अभी ये मुहिम जारी रहेगी दर असल लंबे समय से एक ही जगह पर जमे रहने के कारण ऐसे अधिकारी नेतानुमा हो गए
