कोल ब्लॉक के निजीकरण के खिलाफ हुआ भारतीय मजदुर संघ ,एसईसीएल मुख्यालय का किया घेराव

बिलासपुर।मजदूर यूनियन के नेता मुन्नीलाल यादव ने भारत सरकार और कोल प्रबंधन की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने श्रम संघों को विश्वास में लिए बिना कमर्शियल माइनिंग के लिए कोल ब्लॉक आबंटन चालू किया है इसका हम कड़ाई से विरोध करते हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि इस पर पुनर्विचार करते हुए ग्यारहवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन करे, श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करे अन्यथा भारतीय मजदूर संघ अन्य उद्योग समूहों में भी आंदोलन का विस्तार करते हुए देश व्यापी आंदोलन करेगा.एस ई सी एल समन्वयक मजरुल हक अंसारी ने कोयला अधिकारियों और सी एएम पी एफ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और लालफीताशाही पर रोक लगाने की मांग की.भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कश्यप एवं महामंत्री श्री राधेश्याम जायसवाल जी ने सरकार के श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ श्रमिकों को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया है शंखध्वनि सिंह ने कर्मचारियों और अधिकारियों को चिकित्सा सुविधा एक समान करने की मांग की कर्मचारियों की पदोन्नति और आवश्यक सेवाओं में पदस्थापना,सहित आवासों में सुधार के नाम पर करोड़ों रुपए के बंदरबांट की जांच करने, ठेका श्रमिकों को अकारण काम से हटाने पर रोक लगाने और पांच साल से अधिक समय से कार्यरत ठेका श्रमिकों को ग्रेच्युटी की सुविधा प्रदान करने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- बिलासपुर हाईकोर्ट में जल्द ही दो जजो की नियुक्ति…
Cresta Posts Box by CP