बिलासपुर- बीजेपी युवा मोर्चा में केंद्रीय संगठन की गाइडलाइन के चलते युवा मोर्चा में पदाधिकारी खोजना मुश्किल हो गया है बीजेपी के मठाधीश नेताओ की चल नही पाई बड़े मठाधीश अपने बच्चों की अनुकंपा नियुक्ति नही करा पाए है। जिल्रे के युवा मोर्चा की लिस्ट पर प्रदेश के नेता मंथन चिंतन कर रहे है केंद्रीय संगठन के निर्देश का पालन करने की कोशिश कर रहे है मजबूरी में केंद्रीय संगठन का पालन करना पड़ रहा है। केंद्रीय संगठन की सख्त हिदायत है कि कोई भी नेता अपने बच्चे या रिश्तेदार की अनुकंपा नियुक्ति का प्रयास न करे कांग्रेस की वंशवाद की शैली लागू करने की हिमाकत न करे इसके अलावा 35 साल तक के युवा को जगह देने की अनिवार्यता है जिसके चलते भी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति प्रभावित हुई है। बीजेपी की इस कार्यशैली से निश्चित रूप से संगठन और छोटे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा अपने बड़े नेताओं की कार्यशैली से नाराज होकर ही प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता बागी हुआ और परिणाम स्वरूप बीजेपी की सरकार चले गई लेकिन केंद्रीय संगठन अब पार्टी में स्वच्छता अभियान में लगा गया है जिसका फायदा भी पार्टी को होगा लेकिन ये स्वच्छता अभियान बिलासपुर में पार्टी के नेता चला पाएंगे इसमे संदेह है क्योंकि बिलासपुर अमरबेल है
