राहुल गांधी के संवेदना पत्र से अभिभूत हूं – राजेश बिस्सा
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता राजेश बिस्सा को आज श्री राहुल गांधी जी का संवेदना पत्र प्राप्त हुआ।
राजेश बिस्सा ने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल को उनकी माता जी का देहांत हुआ था और आज 12 अप्रैल को उनका स्व-हस्ताक्षरित संवेदना पत्र प्राप्त हो गया जबकि वे पांच राज्यों के चुनाव में अति व्यस्त हैं
बिस्सा ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के संवेदना पत्रों का आना एक सामान्य बात है लेकिन वह एक महीने बाद आते हैं मुझे प्राप्त पत्र से स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी जी अपने कार्यकर्ताओं के प्रति कितने सजग और जागरूक है। उनकी इस संवेदनशीलता से मैं अभिभूत हूं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा शासन के दस हजार करोड़ के भ्रष्टाचार व डेढ़ सौ से अधिक अन्य भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पूर्व में भी वे मुझसे व्यक्तिगत बुलाकर चर्चा कर चुके हैं