बिलासपुर- कोरोना को लेकर कैसे कैसे मंजर देखने और सुनने को मिल रहे है। ज्यादातर लोग इससे डरे हुए है।कोई नेता शेयर करने से नाचते है तो कोई बात करने से डर रहे है भाजपा के जमीनी नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना को लेकर कुछ व्यक्तिगत बातों को शेयर करके लोगो का मनोबल बढाने का प्रयास किया है।उंन्होने अपने परिचित केक वाक्या सुनाया की किस तरह से गकोरोन संक्रमित होनी के बाद उन्होंने इसलिए इसका इलाज नही कराया क्योकि उनके बीमार होने पर उनके घर की शादी और व्यपार कौन देखेगा लेकिन जब तबियत बिगड़ी तो उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया इतना ही नही पूर्व मंत्री ने अपने परिवार की बात भी शेयर जो अधिकतर लोग छुपाते है ।बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि वे स्वयं और उनकी पत्नी, बड़ा बेटा ,बहु और छोटा बेटा संक्रमित हुए तो सावधानी बरती और ठीक हुए लेकिन उनकी बेटी जो सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है रोज मरीजो का इलाज कर रही वो संक्रमित नही क्योकि उसने सावधानी बरती ।इसलिए डरने की बजाय सावधानी और इलाज कराए ताकि आप भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे।