बिलासपुर- जिले में लॉक डाउन का असर हाईकोर्ट पर भी पड़ेगा।लॉक में हाईकोर्ट में भी सुनवाई बंद रहेगी ।कोरोना संक्रमण मरीज बिलासपुर में ज्यादा मिलने के बाद जिला प्रशासन ने लॉक डाउन लगाया है। हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन पीरियड में सुनवाई स्थागित कर दी है ।जरूरत पंडने पर ही हाईकोर्ट के कर्मचारी अधिकारी को हाईकोर्ट परीसर में बुलाया जाएगा।लॉक डाउन के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी घर से कम करेंगे। अगर लॉक बढ़ाया जाता है तो इसी व्यवस्था को आगे भी लागू किया जाएगा,नए केश कोरोना पीरियड में नही फाइल होंगे रेगुलर सुनवाई नही होगी ।