निजी अस्पताल की मॉनिटरिंग नही,स्वास्थ विभाग की लापरवाही, बदल गए शव, भारी मन से जी रहे लोगो को अव्यवस्था जीते जी मार रही।

बिलासपुर- उसलापुर के ओंकार अस्पताल में कोरोना से हुई तीन लोगों का शव सिम्स मस्तूरी में रखा गया लेकिन गलत पर्ची लगा दी गई जिसे शव बदल गए।बैकुंठपुर वाले ने शक्ति के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। उनको बैकुंठपुर से सिम्स द्वारा अस्थि लेने के लिए कहा गया।बैकुंठपुर वालो को जब पता चला तो वो सिम्स पहुंचे उनको शव देकर मुक्ती धाम में अंतिम संस्कार कराया गया। बिना पर्ची देखे सिम्स ने भी शवो को परिजनों को सौप दिया। स्वास्थ महकमा और सिम्स सहित दूसरे अस्पताल के लिए इस संकट में कोई कोर्डिनेशन नही दिख रहा है जिसके चलने अव्यवस्था स्वास्थ्य विभाग में चल रही है। इनकी अव्यवस्था का दोष जनता पर मढ़ कर जिम्मेदार अपना हाथ झाड़ रहे है । मोटी तनख्वाह पाने वाले एसी में बैठकर जनता को सुविधा नही दे पा रहे है कंही न कंही ये लापरवाही ही स्वास्थ विभाग की ,उसका दर्द महसूस कीजिए जो राजस्थान से वापस दूसरे का शव लेकर अपना शव लेने आया और उसका जिसके मृत परिजन का अंतिम संस्कार किसी दूसरे ने कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री…
Cresta Posts Box by CP