बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक अच्छी पहल की जो बात अभी तक पार्टी का कोई सीनियर लीडर नही बोल पाया वो बात बृजमोहन अग्रवाल ने कही है ।कोरोना काल मे जनता को राहत पहुंचाने के लिए सरकारी और और गैरसरकारी के कुछ महत्वपूर्ण पहलू पर सरकार के ध्यान आकृष्ठ किया पहला तो ये की सरकार कोरोना से निपटने के छोटे अस्पतालों को जोड़े साथ ही डॉक्टर्स से अपील की है कि वो मृजकी अर्थिक स्थिति देख कर ही फीस ले। उन्होंने सरकार सभी सभी जांच के डर तैकरने की मांग की है। और दूसरा सबसे महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिया है ताकि कोरोना पीढ़ित प्रदेश की जनता को ज्यादा राहत मिल सके उसे इलाज मिल सके वो एकी रायपुर के डीकेएस सुपर हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल घोषित करने की बात कही है क्योंकि इस हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधा मौजूद है इसके अलावा सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वो रोज कमाने और राशन खरीदने वाले गरीब मजदूरो मदद दिलाए चाहे सरकारी माध्यम हो।इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने छोटी बस्ती में राशन सब्जी पहुंचाने के लिए छोटे दुकानदार को ठेला लगाने की छूट दे ताकि लॉक डाउन अगर मदद से किसी की जान बचा पाएंगे तो खुद को भी सुकून मिलेगा।