बिलासपुर- टिवटर के जरिये नेहरू और राजीव गांधी पर टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को हाईकोर्ट ने राहत दे दी है।भाजपा के संबित पात्रा ने नेहरू को कश्मीर समस्या और राजीव गांधी को बोफोर्स और सीक्खो का हत्यारा बताया था जिसके खिलाफ दिल्ली से लेकर रायपुर ,भिलाई में संबित पात्रा और उसको फ्लो करने वाले तेजिंदर सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी ।एफआईआर को क्वैस करने संबित पात्रा ने पिंकी आंनद, शरद मिश्रा, विवेक शर्मा और अभिषेक गुप्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका लगा कर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की थी, हाईकोर्ट के जस्टिस संजय के अग्रवाल की बेंच ने संबित पात्रा को बड़ी राहत देते हुए एफआईआर को क्वैस करने का आदेश दिया है।