लोगो की परेशानी और कालाबाजारी रोकने, कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की लॉक डाउन एक दिन बढ़ाने की सिफारिश। महापौर सहित कांग्रेस नेता कलेक्टर से मिले।

बिलासपुर–कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आज ज़िला कलेक्टर से मुलाकात की , प्रतिनिधि मंडल में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर राम शरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय , सभापति शेख नजीरुद्दीन थे । प्रतिनिधि मंडल ने कोविड 19 के द्वितीय स्प्रेड से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और ज़िलाधीश महोदय से मांग की कि शीघ्र एहितयात के तौर पर कार्यवाही नही की गई तो ज़िला की स्थिति बद से बदतर हो सकती है क्योंकि प्रतिदिन मरीजो की संख्या बढ़ रही है , जिससे अनेक स्वास्थ्य तकनीकी समस्या उत्पन्न हो सकती है ,इस पर ज़िलाधीश ने बताया कि शहर से अनेक सुझाव दिए गए है ,और मंगल वार से बिलासपुर जिले में लॉक डाउन किया जाएगा ,इस पर प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि चूंकि आज संडे है और एक दिन मार्किट खुलेगा ऐसे में जनता को परेशानी होगी ,इसलिये कम से कम दो दिन जनता को मिले और मंगलवार की जगह बुधवार से लॉक डाउन किया जाए तो ज्यादा अनुकूल होगा ,इस पर ज़िलाधीश महोदय ने विचार करने की बात की , प्रतिनिधि मंडल ने ये भी मांग की कि बाजार में जनता को उपभोक्ता की वस्तुएं सामान्य दरें पर उपलब्ध हो कालाबाज़ारी या अधिक दरों पर न बीके, साथ ही आवश्यक सेवाएं बाधित न हो जैसे वैक्सीनशन , मेडिकल दुकाने, दैनिक वस्तुओं की खरीददारी के लिए लॉक डाउन में छूट दी जाए साथ ही लॉक डाउन की नियमो का कड़ाई के साथ पालन कराया जाए , प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि कोविड 19 के लिए बेड की संख्या अस्पतालों में बढ़ाया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर - शनिवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या आठ सौ…
Cresta Posts Box by CP