बिलासपुर – शनिवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या आठ सौ पहुंचने के बाद कलेक्टर बिलासपुर ने 14 तारीख से 21 तक लॉक डाउन लगा दिया है।आवश्यक सेवा को छोड़ कर बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे कलेक्टर ने अपने नए आदेश में शादी,अंतेष्टि और गृह प्रवेश कार्यक्रम में बीस से ज्यादा लोगो के शामिल होने की अनुमति नही है ।रेल्वे टैक्सी में जाने के लिए पास जारी किए जाएंगे। अखबार के हकरो को सुबह 6 से आठ बजे तक पेपर बाटने की छूट दी गई है। मेडिकल स्टोर वालो को घर पहुंच सुविधा देनी होगी। इसके अलावा आवश्यक कुछ सुविधा को एसडीएम की अनुमति से कुछ समय के लिए ख़ोलने की अनुमति कलेक्टर ने दी है । बाहर से आने वाले जो बिलासपुर में नही रुकेंगे उनके लिए पास जारी किया जायेग।इसके अलावा जिल्रे की सीमा को सील करने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है