पहली बार बीजेपी के किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता ने केवल ये निर्देश देने के लिए मीटिंग बुलाई की कोरोना काल हर में व्यक्ति की मदद करें, डी पुरंदेश्वरी वाकई अच्छी नेता ,आज ऐसे ही ईमानदार नेता जरूरत , तभी बचेगी पार्टी,जबकि 15 साल सत्ता में रहने वाले प्रदेश के बड़े नेता आज भी कार्यकर्ता और जनता से नही मिलते।

बिलासपुर-भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने प्रदेश के सांसदों-विधायकों व पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात पर सतत नज़र रखने और आम आदमी की पर्याप्त सहयता के हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए है। जिस तरह से डी पुरंदेश्वरी प्रदेश में काम कर रही है उससे यंहा का कार्यकर्ता उत्साहित हुआ है ।क्यो 15 साल सत्ता का सुख भोगने वाले बीजेपी के बड़े नेता लोगो से मिलते नही है।अगर मिल लिए तो तमीज से बात नही करते ऐसे में भला कार्यकर्ताओं और जनता का बीजेपी के प्रति लगाव कन्हा से रहेगा।दरअसल लागतार टिकट मिलने और मंन्त्री बनने से ये स्थिति बनी है इससे बीजेपी गर्त में जा पहुंची और इसकेलिए कंही न कंही जो पहले राष्ट्रीय नेतृत्व था वो ही जिम्मेदार है जो केवल डायलॉग मारकर पद में रहे और आजभी इस नेता का यही हाल है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीमती पुरंदेश्वरी ने कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ के लगातार बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त की और कहा कि ऐसी दशा में भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता सतत आम जनता के संपर्क में रहकर उनकी परेशानियों के निराकरण में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। शनिवार को दो चरणों में श्रीमती पुरंदेश्वरी ने भाजपा जनों से चर्चा की। सुबह 11.30 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सभी ज़िला अध्यक्षों व प्रभारियों से चर्चा की और वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने शाम 7.30 बजे प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों, विधायकों के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित कोरग्रुप, चिकित्सा प्रकोष्ठ, वैक्सीनेशन प्रमोशन कमेटी, भाजपा कोविड हेल्प डेस्क के सभी सदस्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की। श्रीमती पुरंदेश्वरी ने भाजपा जनों से प्रदेश के हालात की जानकारी लेने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ के हालात बेहद चिंताजनक हैं, कोविड मरीजों को इलाज की पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है, कोविड सेंटर्स में ऑक्सीजन बेड तक पर्याप्त संक्या में उपलब्ध नहीं हैं। भाजपा जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ऐसे संकटकाल में ज़िम्मेदारी के साथ लोगों की सहायता के लिए सक्रिय रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- कोरोना संक्रमित की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है…
Cresta Posts Box by CP