बिलासपुर- कोरोना संक्रमित की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या आठ सौ पहुंच गई है ।प्रदेश में कोरोना पोजटिव का आंकड़ा 14 हजार पार कर गया है ।लागतार टेस्टिंग से मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है।ये संख्या और बढ़ सकती है ।बिलासपुर में बेड की पर्याप्त व्यवस्था है ।लेकीन जिस तरह से मरीज बढ़ रहे है ।उससे और अधिक बेड की व्यवस्था जिला प्रशासन के0 करना पड़ेगा,।जिला प्रशासन को अब और ज्यादा कड़ाई करना पड़ेगा ।लोगो की लापरवाही भी संक्रमण के लिए बहुत हद तक जिम्मेदार है । कोरोना के मरीजो को लगने वाला इंजेक्शन भी बाजार में नही है जिनके पास है वो ब्लेक में बेच रहे है। जिला प्रशासन को इस पर कंट्रोल करने की जरूरत है।