बिलासपुर- आरएसएस का स्वयंसेवक और सरस्वती स्कूल का पूर्व प्राचार्य गोपी चंद चंद्रा नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।आरोपी नाबालिग छात्र को आरएसएस की सखमे बुलाता था और वंही उसके साथ संबंध बनाता था ,चार महीने से लगातार अप्राकृतिक कृत्य से परेशान था आरएसएस का ये स्वयंसेवक छात्र को रोज डरा धमका कर उसके साथ संबंध बनाता है।दो दिन पहले 65 साल के स्वयंसेवक गोपी चंद ने नाबालिग से कहा कि वो उसके पेट से बच्चा पैदा करना चाहता है। इसके बाद नाबालिग एयर ज्यादा घबरा गया ।और मामले की शिकायत परिजन से की और तब परिजनों ने मामले की रिपोर्ट सरकण्डा थाने में दर्ज की गई । पास्को एक्ट के तहत आरएसएस के स्वयंसेवक सरस्वती स्कूल के प्राचार्य गोपी चंद के खिलाफ सरकण्डा पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है चुकी मामला नाबालिग से जुड़ा था और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को सख्त गाइडलाइंस है इसलिए पुलिस ने भी कार्यवाई में देरी नही की।बलात्कारी स्वयंसेवक को छुड़ाने संघ और बीजेपी के नेता पुलिस के आला अफसरों पर दबाव डालने के साथ गिगिड़ाते रहे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के कड़े कानून के कारण पुलिस ने किसी की नही सुनी और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।