कोरोना की कड़की बता कर महापौर और सभापति को गाड़ी से इंकार ,तीन तहसीलदार को एडीएम ने दी नई गाड़ी खरीदकर, जनप्रतिधि की उपेक्षा।

बिलासपुर- कोरोनकाल चल रहा फिजूलखर्ची नही करना है ।इसलिए नगर निगम के महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजरुदीन के पास वाहन नही है। दोनो बिना वाहन के ही दौर कर रहे है ।इधर एडीएम बीएस उइके ने नए तहसीलदारो को तीन नए वाहन खरीद कर दिए है। सकरी ,बेलगहना और रतनपुर तहसीलदार को नए वाहन की चाबी एडीएम ने सौपी है।  जबकि साल भर से महापौर  और सभापति बिना वाहन के शहर के जनहित के काम मे लगे है लेकिन कोरोना काल आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इनके वाहन की व्यवस्था नही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- पुलिस की 30 से अधिक टीम लगातार इलाके में…
Cresta Posts Box by CP