बिलासपुर- सिम्स में कोरोनकाल में काम करने वाले स्टाफ के लिए स्वास्थ विभाग ने उनके खाने की अलग से व्यवस्था की थी इसमे कुछ राशि कोरोनकाल मे काम करने वाले स्टाफ से भी ली गई है।लगातार काम करने वाले स्टाफ के लिए स्वास्थ विभाग ने एक हेल्दी डाइट खाने की व्यवस्था की थी लेकिन आठ दिन से ये सब बंद हो गया गया है।जिसके कारण सिम्स के स्टाफ को घर से खाना लाना पड़ रहा दिन भर अस्पताल में रहने के इनके लिए घर जाना आना भारी पड़ गया अस्पताल का संक्रमण घर पहुंचने का खतरा भी बढ़ गए है । अस्पताल अधीक्षक पुनीत भारद्वाज का कहना है ठेकेदार का भुगतान रुक गया है जिसकी वजह से खाने के डाइट की व्यवस्था बंद हो गई है जब ठेकेदार का भुगतान होगा तो फिर से व्यवस्था शुरू होगी तबतक स्टाफ घर से ही खाना लाकर काम कर रहे है।