बिलासपुर -रेल्वे रायगढ़ मार्ग में 4 , अम्बिकापुर और महासमुंद मार्ग पर एक – एक जोड़ी पैसेंजर / लोकल ट्रेन चलायेगा जनहित याचिका में रेल्वे ने हाई कोर्ट को दी जानकारी इन ट्रेनों में गोंदिया , झारसुगड़ा ( जेडी , टिटलागढ़ और विशाखापट्टनम पासेंजर शामिल ) बिलासपुर 08.04.2021- कोरोना के नाम पर अधिक किराया वसुलने और पैसेंजर तथा लोकल ट्रेनों को बंद रखने का विरोध करने वाली जनहित याचिका में आगे सुनवाई हुई । अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव द्वारा दाखिल की गई इस जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान अलग – अलग समय पर छ 0 ग 0 राज्य के विभिन्न मार्गों पर पैसेंजर और लोकल ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ हुआ है । वही पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस पी.आर रामचन्द्र मेनन और जस्टिस पी.पी साहू की खण्डपीठ ने अम्बिकापुर -रायगढ़ और महासमुंद मार्गो पर अब तक पैसेंजर / लोकल ट्रेन नहीं चलाये जाने पर जवाब मांगा था । आज प्रस्तुत अपने जवाब में रेल्वे ने यह बताया है कि 10 अप्रैल शहडोल अम्बिकापुर और अम्बिकापुर – अनुपपुर मेमू लोकल प्रारंभ की जा रही है वहीं बिलासपुर रायगढ़ मेमू लोकल दो जोड़ी 11 एवं 12 अप्रैल से संचालित रहेगी । पुरे छत्तीसगढ़ को सुविधा देने वाली झारसुगड़ा गोदिया पैसेंजर जो कि जेडी पैसेंजर के नाम से जानी जाती है वह भी 10 व 11 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है । 10 व 11 अपैल से ही बिलासपुर- टिटलागढ़ और टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर भी प्रारंभ की जा रही है जिससे उडीसा यात्रा करना सुलभ होगा । इसके साथ ही आज 8 अप्रैल से महासमुंद मार्ग पर रायपुर – विशाखापट्टन पैसेंजर प्रारम्भ की गई है । इस तरह छत्तीसगढ़ के सभी मार्गों पर पैसेंजर और लोकल ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ हो गया है । आज रेल्वे के अधिवक्ता के द्वारा याचिका निराकृत करने की मांग पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से इस अवसर पर याचिका को निराकृत करने संबंधी सवाल पूछा तब याचिकाकर्ता ने अधिक किराया वसूली संबंधी बिन्दु पर आगे और सुनवाई की आवश्यकता बताई । अधिक किराया वसूली और विभिन्न श्रेणी की छूट को वापस लेने आदि मामलों पर आगे अन्तिम सुनवाई जब हाईकोर्ट ने सामान्य सुनवाई शुरू होगी तब किये जाने के निर्देश माननीय हाईकोर्ट ने दिये । सुनवाई में याचिकाकर्ता सुदीप श्रीवास्तव ने स्वयं बहस की वही अधिवक्ता संदीप दुबे उनके साथ रहे । रेल्वे बोर्ड की ओर से अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा ने पैरवी की ।