बिलासपुर- जिले में अबकारी विभाग गंदगी फैला रहा जिला आबकारी विभाग अपनी निष्क्रियता के कारण विभाग की छवि खराब कर रहा है जबकि जिल्रे के दर्जनों अबकारी अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थित शराब दुकान नही चला पा रहे है दुकान के आगे गंदगी पसरी है ।अबकारी विभाग इसकी साफसफाई नही करा रहा है जिल्रे के अबकारी अधिकारी की निष्क्रियता नगरनिगम भारी पड़ रही है एमआईसी ने अब शराब दुकान के चखना सेंटर को बंद करने का प्रस्ताव पास किया है ताकि गंदगी न फैले। महापौर रामशरण ने कहा कि गंदगी होती हम सफाई करते है लेकिंन आबकारी विभाग को भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए अशिकारी फोन भी नही उठाते है।
