
बिलासपुर- हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होगी।हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने सुनवाई के लिए पत्र जारी किया है ।फाइलिंग के लिए काउंटर तक जाने की अनुमति दी गई है।साथ ही केश में सुनवाई से संबंधित वकीलों को ही कोर्ट परिसर में आने की अनुमति होगी। लोवर कोर्ट में रोटेशन के आधार पर सुनवाई होगी।हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण मामले रजिस्ट्रार जनरल की सहमति के बाद लगाए जा सकेंगे ।कोविड नियम के पालन करते हुए सुनवाई करने का निर्देश हाईकोर्ट ने जारी किया है।
