बिलासपुर- राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी ने कहा कि हमारी विचाराधारा की यात्रा विषम परिस्थियों में प्रारंभ हुई थी । विचार के विस्तार व विकास की यात्रा से और अधिक जनमानस को जोड़ना होगा । इस कार्य हेतु पार्टी का स्थापना दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है । इसके साथ ही समरता दिवस में अधिक सहभागिता होनी चाहिये । पूरे एक सप्ताह हमें कई आयोजनों में सभी के जुड़ाव की जरूरत है । श्रीमती पुरंदेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना से नक्सलवाद सहित हर मोर्चे पर असफल है । इस असफल सरकार की असफलता को जनता के बीच ले जाने में कार्यकर्ता एक अहम् कड़ी है । वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये एक बार फिर प्रदेश के नेताओ को जमीन पर जाकर काम करने का निर्देश दिया है लेकिन उनकी बात कोई नेता सुनता नही दिख रहा है
