तख़तपुर-अधिकारी नही कर रहे जनप्रतिधि कि इज्जत, सतनामी समाज के सबसे अच्छे और सीधे ,सरल पार्षद एसडीएम ने दिखाया पावर,जनहित के लिए पार्षद सुरेश टंडन ने की शिकायत तो,एसडीएम हुए लाल, निगम के कर्मी पर हुए आग बबूला, निगम आयुक्त अपने अधिकारी बेइज्जती सुन चुप।


बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा के उसलापुर साई नगर में बिना अनुमति निर्माण की शिकायत पर पहुचे निगम अमले और तखतपुर एसडीएम के बीच जमकर विवाद हो गया। मामला बेनामी सम्पत्ति का है।साई नगर में बिना निगम के अनुमति के पक्के भवन का निर्माण चल रहा है। रोड तरफ बढ़ाकर कराए जा रहे निर्माण से निस्तारी की समस्या को देखते हुए मोहल्ले वासियो ने पार्षद सुरेश टंडन और नगर निगम आयुक्त से शिकायत की थी। शिकायत पर नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुचे, वहां मौजूद लोगों ने कॉल कर तखतपुर S D M आनन्द तिवारी को बुला लिया। एसडीएम ने मामले की जानकारी लिए बिना नगर निगम के इंजीनियर से उलझ गए और एक शासकीय सेवक के साथ तू तू मैं करने लगे
मौके पर मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाकर वाइरल कर दिया जिसमें sdm निगम के इंजीनियर को धमकाते दिखाई दे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए…
Cresta Posts Box by CP