
बिलासपुर- रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर मास्क लगाने की अपील की है। लोगो से कहा कि खुद जागरूक रहे । सरकार के कोरोना के प्रयास को फेल्यर बताते हुए कहा लोगो कोरोना से सावधानी बरतें कोविड के नीयमो का पालन करें मास्क लगाये ।।लेकिन लोगों को जागरूक करने वाले सांसद सुनील सोनी खुद मास्क लगाना भूल गए और खुद बिना मास्क लगाए लोगो से मास्क लगाने की अपील करते रहे। लंबे समय बाद अपनी बात कहने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने काले सांसद सुनील सोनी ने सरकार के स्वास्थ्य विभाग को निष्क्रिय बता दिया कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री लाचार है उनके पास अधिकार नही है ,हालांकि सांसद सुनील सोनी ने इसी बहाने स्वास्थ्य मंत्रिको उकसाने का काम किया है।लेकिन सांसद सुनील सोनी स्वास्थ मंन्त्री को उकसा रहे है या सही मायने में उनको लाचार बता रहे हैए तो सांसद महोदय ही बेहतर बता पाएंगे