बिलासपुर- छत्तीसगढ़ बीजेपी अपने कारनामो से अर्श से फर्श पर है ।फ्रेंचाई लेकर बरसो से बैठे नेताओ की कार्यशैली से बीजेपी का भट्टा बैठा है ।।बीजेपी की बड़े नेताओं के पास गिने चुने नेता जिनकी सुनते है बाकी कार्यकर्ताओं को ये बड़े नेता पास फटकने नही देते।कुछ कार्यकर्ता मुखबिर करके बड़े नेताओं के पास चिपके है और लॉक डाउन में ब्लैक में गुड़ाखु बेचकर मॉल कमा लिया जमीनी कार्यकर्ता राशन खोजते रह गए ,कार्यकर्ता की तकलीफ पार्टी में अब समझना बंद हो गई है ।सम्मान भी परिक्रमा से मिलने लगा है। परिक्रमा से आगे पहुंचे नेता कार्यकर्ता की इज्जत नही करते जिसकी वजह पार्टी गर्त में जा रही है ।बड़े नेता अपनी दुकान चलाने के कारण केवल विरोध का दिखावा कर रहे है ,प्रदेश अध्यक्ष भी सुस्त है । न दौरा न मेल मुलाकात, केवल कमरे से बयानबाजी जारी है।बंगला चुनाव के बाद राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश का दौरा जिल्रे भर में होगा उसके बाद धुंध छटेगा शिव का प्रकाश फैलेगा, प्रदेश प्रभारी दी पुरंदेश्वरी के हंटर से नए घोड़े दौड़ेंगे ।इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए क्योकि अपनी बात रखने का मौका मिलने वाला अगर नही जो कार्यकर्ता अपनी बात नही रख पाएंगे समझ लो वो पार्टी का हितैषी नही
