असम में भूपेश की मेहनत रंग लाएगी, हाईकमान के विश्वास में खरे उतरे भूपेश।

बिलासपुर- कांग्रेस हाईकमान ने भूपेश बघेल को असम की जिम्मेदारी दी है। लगातार असम दौरा कर सीएम भूपेश बघेल ने असम में कड़ी मेहनत की है। अपनी टीम के साथ लगातार हर विधानसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल की टीम ने मोर्चा संभाला है ।हाईकमान ने भूपेश की काबिलियत के कारण असम के जिम्मा सौंपा है कड़ी मेहनत से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को साफ करने वाले भूपेश बघेल की इमेज एक दमदार और संवेदनशील और जमीनी नेता के रूप में सामने आई है ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सबको साथ लेकर चलने की कार्यशैली के कारण लोग जुड़े है ।किसानों को बोनस और गोधन न्याय योजना का डंका देश मे बजने लगा है बीजेपी नेता भूपेश के सामने फिसड्डी साबित हुए है ,यही वजह है कि हाईकमान ने भूपेश बघेल को असम की जिम्मेदारी दी है जननेता के रूप में भुपेश बघेल उभर कर सामने आए है । असम्म भी भूपेश का जादू चलेगा ये तय माना जा रहा है।असम में हुई भूपेश की मेहनत का असर जल्द दिखेगा ।बिना मेहनत के सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगा कर अपना वजन बढ़ाने की कोशिश करने वालो को एक बड़ा झटका लग सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर - अचानकमार टाईगर रिजर्व से लगे हुए ग्राम शिवतराई…
Cresta Posts Box by CP