
बिलासपुर- भूपेश सरकार द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के किसांनो को चौथी किश्त देते ही को कांग्रेस भाजपाइयों पर हमला बोलने लगी है।जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक, और ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम रमन सिंह ,नेता प्रतिपक्ष , और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव् साय पर आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पास गए थे और राज्य सरकार द्वारा जो किसानों को मदद की जा रही है उसे रुकवाया है,लेकिन फिर भी सरकार ने किसानों से किये वादे पूरे कर रही है। भाजपाकी केंद्र सरकार के कारण 14 सौ रुपए में धान को खुले बाजार में बेच रहे है ,केंद्र सरकार चावल नही ले रही है न एथनाल बनाने की अनुमति दे रहे है