बिलासपुर-एटीआर के जंगल में बायसन की मौत हो गई । शिवतराई के पास जंगल मे करेंट लगने से बायसन की मौत हो गई ।जंगल का स्टाफआराम फरमाता है और वन्य जीव आये दिन मौत के शिकार हो रहे है ।वन विभाग की लापरवाही लगातार बढ़ रही है वन्य जीव न कानन पेंडारी जु में बच पा रहे है ना जंगल मे ।चुकी ये वन्य जीव कुछ बोल नही पाते और इसलिए वन विभाग इनका हक मार रहे है ।बायसन की मौत के तीन बाद वन विभाग को बायसन नजर आया ।दो दिन पहले कानन पेंडारी में दरियाई घोड़े की मौत हो गई उसके भी मौत का कारण विभाग को पता नही चला है , एटीआर के असिस्टेंट डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा का फोन हमेशा की तरह बंद मिला।

