
बिलासपुर-गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए महापौर रामशरण यादव ने बोरिंग खोदने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।चुकी गर्मी में पानी की ज्यादा समस्या होती है ।लोगो को पीने के पानी के टैंकर देना पड़ता है जंहा जरूरत है वंहा नगर निगम ख़ुद बोर कर रहा है बहतराई मेये अटल आवास में सूखे बोर के बदले फिर से बोर कराया गया है ।ऐसी स्थिति बाकी जगह न हो इसके लिए बोरिंग करने पर प्रतिबंध लगाया गया। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि इस बार नगर के द्वारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।54 बोर किये गए है।ताकि गर्मीमें बस्ती और अटल आवास में पानी की दिक्कत न हो मेरा लोगो से अनुरोध है कि कम से कम गर्मी सभी की दिक्कत को देखते हुए बोरिंग खुदाई का काम न करे अन्यथा बोरिंग गाड़ी जप्त कर ली जाएगी

