बिलासपुर- बस्ती बसने के साथ चोर उच्चके भी आ गए ।लंबे समय से तक मे बैठे रेत चोर लाश पर भी रेत चोरी करने से गुरेज नही कर रहे है । रेत चोरो को की कोई जात नही है इसमे सभी लगे है हर मीडिया अखबार रेत चोरी और लिख रहा है ।रेत चोर के कारण लोगो को जान गवानी पड़ रही है । बीजेपी कांग्रेस के लोगो शामिल है ।कलेक्टर साराँश मित्तर ने सभी रेत घाट संचालकों को नोटिस जारी किया है।कलेक्टर को जानकार मिल गई है कि रेत चोरी के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है ,रेत के अवैध परिवहन के लिए कांग्रेस प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।लेकिन पुलिस रेत के अवैध परिवहन पर कार्यवाई नही की। अब कलेक्टर साराँश मित्तर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नोटिस जारी किया अगर जवाब नही आया तो कार्यवाई तय है और चोरो से जवाब आने वाला भी नही है
