अवैध प्लाटिंग ,जमीन का अवैध कारोबार, बिगड़ रही स्मार्ट सिटी की तश्वीर,साहब को एक प्लाट दे दो फिर अवैध वैध।

बिलासपुर- अवैध प्लाटिंग का कारोबार बिलासपुर में फल फूल रहा है, सरकारी पट्टे की जमीन के टुकड़ों बिक जा रही है ,बिलासपुर के चारो तरफ अवैध प्लाटिंग का कारोबार रसूखदारों के संरक्षण में फल फूल रहा है ,सरकार को करोड़ो रूपये का नुकसान हो रहा है ,अवैध प्लाटिंग के कारण अपराध बढ़ रहा है लॉ एन ऑर्डर की स्थिति पैदा हो रही है ,नेता और साफ सुथरी और ईमानदार बनने वाली नेत्रियां भी अवैध प्लाटिंग के धंधे में सरकार को चुना लगाने में पीछे नही है।सब को पता है कि किसका किधर अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है लेकिन जनहित की बात करने वाले नेता मौन है।सब मिलबाट कर खा रहे है ,यही अवैध कालोनी नगर निगम के लिए बाद में सिरदर्द बनती है ,अवैध प्लाटिंग में नगर निगम के अधिकारी भी कन्हि न कन्हि शामिल है तभी तो कार्यवाई नही होती नगर निगम के सालों से जमे कर्मचारी इस कि जड़ है ,तहसील में बड़ा खेल होता है ,साहब लोग अवैध प्लाटिंग में रिश्वत के रूप में जमीन लेकर काम कर रहे ,सभी का अवैध प्लाटिंग में हिस्सा है इसलिए तहसील के साहब भी मौन रहते है, एक सरकारी पट्टे की जमीन के में 18 रजिस्ट्री हो गई इसमे तहसीलदार साहब भी निपट गए ।अवैध कालोनी का पानी सड़क में बह रहा है सड़क लगातार खराब हो रही है फिर निगम के अधिकारियों ने बिल्डर पर कार्यवाई नही की।पिछली बार नगर निगम ने कुछ अवैध कालोनी पर कार्यवाई की थी लेकिन ये फिर से बन गई ,ऐसे मामलों नागर निगम के अधिकारियों और एफआईआर करनी चाहिए लेकिन केवल बात ही बात है।सरकारी पट्टे की जमीन पर धडाधड कब्जा हो रहा है और कई टुकड़ो में बिक रही है ।चुकी रषद का पाइप लाइन चारो तरह खुला हुआ है इसलिए सब खीर कहा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- रसूखदारों का आतंक शहर में बढ़ता जा रहा है…
Cresta Posts Box by CP