बिलासपुर- रसूखदारों का आतंक शहर में बढ़ता जा रहा है ठेला जनता की सड़क पर सदर बाजार के एक रसूखदार काम्प्लेक्स निर्माण कर रहा है दादागिरी इतनी की मुनाफाखोर व्यवसाई ने जनता के अधिकार पर डॉक डाल दिया और सड़क पर अपना ट्रांसफार्मर लगा दिया जनहित के मुद्दे पर किसी व्यपारी ने विरोध नही किया इससे साफ है कि मुनाफाखोर व्यपारी किसके के नही होते ऐसे में पार्षद ने जनहित के इस मुद्दे खिलाफ आवाज उठाई है नगर की ओर बिजली विभाग को पत्र लिख कर जनहित तुरत सड़क से खंबा हटाने की मांग की है। सड़क व नाली पर निजी ट्रांसफार्मर लगाए जाने का विरोध तथा तत्काल कार्य रोकने की मांग की गई है।पार्षद ने नगर के कमिश्नर को इसकी जानकारी दी है साथ बिजली विभाग पर तुरत कार्यवाई करने की मांग की है , सड़क पर खम्बा लगाने के मामले में बिजली विभाग दोषी है ।बिजली विभाग के पढ़े लिखे अधिकारियों ने रसूखदार को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया है। सीएम रोज कहा रहे है लोक महत्व के काम मे लापरवाही नही होना चाहिए लेकिन बिजली विभाग अपने ही मुखिया की बात नही सुन रहा है ,बिजली विभाग की कार्यशैली के कारण लोगो मे शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया।