बिलासपुर- पीपी मॉडल में बन रहे बंधवा तालाब का निरीक्षण महापौर रामशरण यादव ने करोड़ो की लागत से बंधवा तालाब का सौंदायिकरण किया जा रहा है । पीपी मॉडल में नगर निगम और ठेकेदार के समझौते की बीच इस काम किया जा रहा तालाब में क्रूज भी उतारा जायेग शादी के लिए भी एक भारी भरकम विवाह भवन बनाया गया है ,क्रूज में पार्टी की व्यवस्था हैं क्रूज में एक बार मे।सौ लोगो के एक साथ पार्टी की व्यवस्था होगी ,हाल ,गार्डन, लॉन की बेहतरी सुविधा यंहा आम लोगो के लिए होगी ,यंहा मनोरंजन के पूरे साधन है ,खाने पीने के स्टाल भी लगाये जा रहे है ,महापौर रामशरण यादव ने ठेकेदार को गुणवत्ता के सात जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है । करोडों की लागत से बन रहे इस बंधवा तालाब का सौंदायिकरण पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री के हाथों इस का लोकार्पण होना है इसलिए महापौर रामशरण यादव बंधवा तालाब के सौंदायिकरण नके काम मे लगातार नजर रख रहे है। बंधवा तालाब का काम पूरा होने के बाद शहर के लोगो को मनोरंजन के लिए वीकेंड मनाने लिए एक बेहतर जगह मिल जाएगी ।महापौर के साथ निरक्षण में पार्षद अजय यादव,सांई भास्कर, हाफिज कुरैशी आनंद डोरस।