* सट्टा के विरुद्ध तारबाहर पुलिस की
कार्यवाही
* अलग-अलग स्थानों से सटोरियों को
किया गया गिरफ्तार
* मोबाइल के माध्यम से सट्टा लिखते
सभी आरोपी गिरफ्तार
आरोपी- जितेंद्र बाज रानी पिता पूरनलाल
बाज रानी उम्र 26 वर्ष निवासी
जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी
जप्ती रकम-(240/– विजय वाधवानी उर्फ नारू पिता
मुरलीधर वाधवानी उम्र 41 वर्ष
निवासी विद्यानगर तारबाहर
जप्ती रकम-(310/-
– घनश्याम सिंह ठाकुर पिता महेंद्र सिंह
ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी मुंगेली
हाल मुकाम विनोबा नगर
जप्ती रकम-(250/-)
बिलासपुर-थाना तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि विद्या नगर के पास कुछ लोग मोबाइल में सट्टा खिला रहे है, थाना तारबाहर से एक टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर रेड किया गया तथा अलग-अलग तीन स्थानों से तीन सटोरियों को मोबाइल में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया जिनके कब्जे से नगदी रकम कॉपी, पेन तथा मोबाइल को जप्त किया गया सभी आरोपियों का कृत्य अपराध गठित करना पाए जाने से सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।