बिलासपुर- कंट्री क्लब ने कका विथ काफी की शुरुवात की है बच्चो ने सीएम भूपेश बघेल कटआउट के साथ बच्चों ने कका विथ कॉफी का उदघाटन किया ।अटल यूनिवर्सिटी के सामने कंट्री क्लब के इस कका विथ काफी के कैम्पस में कॉफी का अपना मजा स्नेक्स हल्के फुल्के लेकिन स्वादिष्ट डिश के साथ कका की कॉफी जायकेदार है ,युवा टीम के लिए ये पसंदीदा अड्डा हो गया है कंट्री क्लब ने खास व्यवस्था के साथ कॉफी विथ कका की ओपनिंग की है बिलासपुर से धार्मिक नगरी रतनपुर जाते और आते कका की काफी का लुत्फ उठाया जा सकता यंहा के खुले माहौल में कका की कॉफी का अपना मजा है। उदघाटन में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष ,महापौर रामशरण यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष साहित अन्य लोग मौजूद थे।