दिन दहाड़े डकैती ,सक्रिय आई जी डाँगी ने किया तत्काल घटना स्थल का किया दौरा, आई जी ने कहा आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

बिलासपुर- मस्तूरी के दर्री घाट में कांग्रेस नेता के घर 9 नकाबपोश डकैतो ने ढाई लाख नगदी समेत सोने चांदी के जेवर महिलाओं से लूट लिए ,दिन दहाड़े हुई लूट से मस्तूरी पुलिस की कार्यशैली पर लोगो ने सवाल खड़े किए है। जुए के लिए प्रसिद्ध इस मस्तूरी इलाका वैसे भी संवेदनशील है लेकिन दिन दहाड़े डकैती की वारदात से नए कप्तान की कप्तानी पर भी लोग सवाल उठा रहे है दीपक झा के समय इस तरह की कोई वारदात नही हुई ।जिल्रे में अपराध भी कम थे ,पुलीसिंग दिख रही थी लेकिन कप्तान बदलते ही अपराधी सक्रिय हो गए ,मुंगेली के सटोरियों ने बिलासपुर में डेरा डाला ,एमपी का एक पुराना कोयला माफिया फिर शहर में आ गया है ,रतनपुर के एक कोयला चोर ने इसकी खबर दी है खैर बात मस्तूरी में दिन दहाड़े डकैती से लोगो मे असुरक्षा की भावना आ गई है जिस तरह से डकैतों ने गन पॉइंट पर महिलाओं से जेवर लुटे इस खबर से लोगो दहशत में है ।घटना की खबर लगते ही रेंज के संवेदनशील आई जी तुरत घटना स्थलपर पहुंच गए घटना स्थल का मुआयना किया एसपी पारुल मथुरा से घटना की जानकारी ली और मामले में तुरत जांच टीम बना कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।मामले को लेकर आई जी रतनलाल डाँगी ने कहा कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे ,टीम बना कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए है ,घटना के सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- पीपी मॉडल में बन रहे बंधवा तालाब का निरीक्षण…
Cresta Posts Box by CP