बिलासपुर- एसपी पारुल माथुर ने अपनी पदस्थापना के बाद पहला फेरबदल किया है सुरेंद्र सिविल लाइन थाने हटाने जाने के बाद लाइन अटैच थे ,लंबे समय तक लाइन में रहने के बाद तोरवा थाने का प्रभार मिला है ,एसपी पारुल माथुर ने तोरवा टी आई सुख नंदन पटेल को ट्रैफिक भेजा है वंही सुरेंद्र स्वर्णकार को तोरवा थाने की जिम्मेदारी दी है ।तोरवा थाने में मामले मुकदमे निपटाने में तेजी नही आ रही थी जिसके चलते सुखनंदन पटेल को एसपी ने ट्रैफ़िक रवाना किया है। तोरवा नई पदस्थापना से इलाके में हो रहा अवैध कारोबार सामने आएगा और पुलीसिंग भी दिखेगी।