*अलग अलग थाना क्षेत्रो से चोरी किये गए 7 बाइक बरामद
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारिओ कोमोटरसाइकिल चोरी के विरुद्ध गंभीरता से वैधानिक कार्यवाही का आदेश दिया था. इसी के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा के मार्गदर्शन में सरकंडा पुलिस को विशेष निर्देश दिया गया था.
एक बाइक सरकंडा के स्कूल के पास से चोरी किया गया था जूसकी पतासाजी सरकंडा पुलिस द्वारा किता जा रहा था जिसकी पतासाजी दौरान चोर ने उसके 3 साथिओं के साथ 6 अन्य बाइक की चोरी कई स्थानों से करने की बात अपने मेमोरंडम कथन में बताई जिस पर अन्य चोरी में संलिप्त आरोपिओ को भी बरामद कर अन्य मोटरसाइकिल को जप्त किया गया.
चोरी की बाइक के साथ 3आरोपी गिरफ्तार,एक आरोपी फरार
निरीक्षक परिवेश तिवारी, प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, आरक्षक बलवीर सिंह,प्रमोद सिंह ,विवेक राय, सत्य कुमार पाटले की कार्यवाही में मुख्य भूमिका रही।
घटनास्थल – आत्मानंद स्कूल,चिंगराजपारा
प्रार्थी-उत्सव नायक पिता गोविंद कुमार नायक उम्र 19 वर्ष अशोक नगर सरकंडा
नाम आरोपी
(1) किशन श्रीवास पिता दौलतराम श्रीवास उम्र 22 साल गायत्री मंदिर लिगियाडीह सरकंडा
(2) दर्शन दास मानिकपुरी पिता जीवन दास मानिकपुरी उम्र 28 वर्ष अटल चौक गोदाम पारा बहतराई सरकंडा
(3) राजा सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी 22 साल अटल चौक गोदाम पारा बहतराई सरकंडा *फरार आरोपी*
नागेश ध्रुव प्रीतम ध्रुव उम्र 25 साल दयान पारा अटल चौक के पास सरकंडा
जप्त मशरूका
7 नग मोटरसाइकिल
कीमती 1,50,000/- करीबन…….
41.1.4/379 के तहत 6 बाइक बरामद
1 बाइक मूल अपराध में जप्त
कुल 7 बाइक
कोतवाली(cims), सरकंडा, सीपत(धनिआ) क्षेत्र से चोरी करना बताया गया.