बिलासपुर- मुंगेली में कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने मुंगेली के चुनाव प्रभारी अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को उनके निवास में जाकर मुह मीठा कराया और बुके देकर बधाई दी । बैजनाथ चंद्रकार ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि सभी ने सरकार के वीकास कार्य से प्रेरित होकर कांग्रेस का साथ दिया है और सरकार भी मुंगेली के विकास के लिये प्रतिबंध है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि प्रभारी बैजनाथ चंद्राकर को संगठन ने जिम्मेदारी दी थी संगठन को विश्वास था कि बैजनाथ चंद्रकार का पुराना राजनीतिक अनुभव का लाभ मुंगेली में चुनाव में मिला सबको साथ लेकर चलने की मंशा को लेकर काम किया है। इसी वजह से कांग्रेस का अध्यक्ष मुंगेली में बन पाया इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मुंगेली के प्रभारी बैजनाथ चंद्राकर को बधाई है।