बिलासपुर- अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और मुंगेली नगर पालिका के चुनाव प्रभारी बैजनाथ चंद्राकर को बधाई दी है ,पीसीसी महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि बैजनाथ चंद्रकार पुराने कांग्रेसी है उनकी क्षेत्र में पकड़ लोगो जानते समझते है उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस को मिला है,संगठन के साथ तालमेल बना कर उन्होंने कांग्रेस को जीत दिलाई है उनको बहुत बधाई है। वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम कश्यप ने कहा कि मुंगेली प्रभारी के र्रूप में बैजनाथ चंद्रकार ने लगातार दौरा किया पार्टी के लोगो साथ लेकर काम किया और कांग्रेस को जीत दिलाकर बैकुंठपुर का बदला ले लिया है कांग्रेस ने यह बीजेपी के वोट भी ले लिए है ,