बिलासपुर- पुलिस अधीक्षक जनदर्शन पुलिस अधीक्षक सरिता शर्मा पति राकेश शर्मा द्वारा , एक ही जमीन की धोखाधडी कर सौदा चार लोगो को बेच दिया है मैं दुर्गा प्रसाद यादव , राम्हेपुर , लोरमी का निवासी हूं । मेरे द्वारा सन 2010 में सरिता शर्मा पति राकेश शर्मा , निवासी – बाजपेयी कैसल , मिनोचा कालोनी , खसरा नम्बर 152 , ब्लाक – कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत – रानीसागर , कोटा से खरीदा था, लेकिन उक्त भूमि किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से रिकार्ड में दर्ज है , संबंधित द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है । मेरे द्वारा पटवारी कार्यालय में जाकर पता किया गया । जिसमें मुझे यह जानकारी मिली की सरिता शर्मा पति राकेश शर्मा के खसरा क्र .152 / 3 रानीसागर तह.कोटा जिला बिलासपुर में रकबा 25 डिसमिल हैं । वर्तमान में उक्त भूमि 25 डिसमिल ( खसरा नं . 152 ) किसी भगवानदीन के नाम पर दर्ज हैं । जिसमें उन्होंने सोची – समझी साजिश करके उक्त जमीन को 04 लोगों को 48 डिसमिल भूमि बेच दिया । जबकि रकबा 25 डिसमिल होने के बावजूद इसने 48 डिसमिल भूमि की ब्रिकी की । ” यह कि सरिता शर्मा व इसका पति राकेश शर्मा के ऊपर पूर्व में भी जमीन की धोखाधड़ी व कूटरचना कर , भूमि विक्रय करने की धारा 420 के तहत कई अपराधिक मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं । कुछ दिनों के बाद मेरी लडकी का विवाह होना हैं । विवाह में होने वाले खर्चे की तैयारी हेतु मेरे द्वारा उक्त भूमि का विक्रय किया जाना तय समय सीमा में यदि रकम का इंतजाम नही होने से मैं बहुत ही उदास व निराश हूँ । मेरी लडकी की शादी नहीं हो पायेगी ।ऐसे फर्जी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित व कठोर कानूनी कार्यवाही कर , मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें । प्रार्थी दुर्गा प्रसाद यादव राम्हेपुर वार्ड नं .15 स्टेट बैंक के पीछे लोरमी , कुशलराम यादव ग्राम चेचाण्डी वार्ड नं .06 पुरानी बस्ती नयाडीह , तहसील लोरमी जिला मुंगेली . घनश्याम सिंह यादव ग्राम चेचाण्डी वार्ड नं 6 पुरानी बस्ती नयाडीह , तहसील लोरमी जिला मुंगेली राजेश यादव , राजेश कुमार यादव ग्राम तरीकांपा बस्ती तखतपुर।