बिलासपुर -आमजनों की सुविधा के लिए भूपेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैः हर आदमी का सपना होता है उसकी अपनी छत हो कोई बड़ा बनाता है कोई छोटा लेकिन इसके लिए नगर निगम से नक्शा पास करना अनिवार्य होता है ताकि व्यवस्थित शहर बस सके लेकिन नक्शा पास करने की पेचीदगी के कारण लोग परेशान होते थे जिसे संवेदनशील सीएम भूपेश बघेल ने समझा और एक सिस्टम तैयार किया जिसके जरिये कुछ मिनटों मेंलोगो का नक्शा पास हो जाएगा,मेरे ख्याल से भूपेश सरकार का आम आदमी को राहत पहुंचाने का ये सबसे बड़ा फैसला है। मुख्य मंत्री द्वारा प्रदेश में प्रारंभ डायरेक्ट मानव हस्तक्षेप रहित भवन अनुज्ञा सिस्टम से साजदा के आशियाने का ख़्वाब आज पूरा होने जा रहा है।
आज चार बजे साजदा बेगम ने भवन अनुज्ञा के लिए आवेदन किया और पंद्रह मिनट में भवन अनुज्ञा साजदा बेगम के हाथों में था। महापौर रामशरण यादव ने साजदा को भवन अनुज्ञा देकर सरकार की योजना का लाभ दिलाया,सहज और सुगम तरीके से भवन अनुज्ञा पाने के बाद साजदा बेगम ने इस जन हितैषी सुविधा की शुरूआत करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।