बिलासपुर- जिले में धान खरीदी ओर कलेक्टर सतत निगरानी कर रहे है ,जिले के एसडीएम ,तहसीलदार, समेत जिल्रे के अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगातार धान खरीदी केंद्र का दौरा कर रहे है , कलेक्टर साराँश मित्तर रोज धान खरीदी केंद्रों की रिपोर्ट ले रहे है। कल अधिकारियों ने सीपत नारगोड़ा,पोड़ी सहित कई धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर रहे है। कलेक्टर को कुछ जगहों पर शिकायत मिली थी जिस कलेक्टर ने अधिकारियों को भेज कर वस्तुस्थिति का पता करवाया । किसान जिल्रे की धान खरीदी की व्यवस्था से खुश है ,खरीदी के तुरत बाद किसानों को भुगतान भी हो रहा है , जिले में धान का उठाव भी प्रदेश भर से बेहतर स्थिति में है,इससे किसानों को जगह के साथ बारदान भी आसानी से मिल रहा है।