बाथरूम की दीवार गिरने से छात्रा की मौत,निजी स्कूल और जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही, डीईओ के खिलाफ भी दर्ज होना चाहिए अपराध।

बिलासपुर–स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुई बड़ी घटना घट गई। कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली आठ साल की छात्रा की दीवार गिरने से हुई मौत। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची , पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा थाना क्षेत्र के निर्मल ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की है जहाँ बाथरूम के ऊपर की दिवार गिरने से मौत हो गई है। मामले में परिजनों ने स्कूल के संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा की परिजनों द्वारा हर महीने फीस पटाया जाता है ,परिजनों द्वारा जर्जर वाशरूम की दीवारों को लेकर शिकायत भी गई थी इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नही लिया और बाथरूम ठीक नही कराने से यह बड़ी घटना घटी , मामले में एएसपी झा व पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंचकर जांच कर रही है। इस मामले में शिक्षा विभाग भी दोषी है जो निजी और सरकारी स्कूल का समय समय पर निरक्षण नही करता है जिसकी वजह से ऐसी लापरवाही सामने आते रहते है। और नतीजा स्कूल के छात्र को भुगतना पड़ता है,इस मामले स्कूल प्रबंधन के साथ जिला शिक्षा पर भी मामला दर्ज होना चाहिए जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्रबंधन दोनो समान रूप से दोषी है। जिला शिक्षा को तो इस संवेदनशील मामले में तुरत सस्पेंड कर देना चाहिए, खुद एसी कमरे एसी गाड़ी में सरकार से इस काम के लिए मोटी तनख्वाह पाने वाले जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाई जरूर होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- जिले में धान खरीदी ओर कलेक्टर सतत निगरानी कर…
Cresta Posts Box by CP